पुण्यार्कवनस्पतितन्त्रम्-25

(१९) आंवला- 

    आंवला एक सुपरिचित पौधा है।इसके सामान्य गुणों से आम आदमी भी परिचित है।इसके पौधे प्रायः कमोवेस सभी जगह पाये जाते हैं,किन्तु आंमले में बाँदा का पाया जाना परम सौभाग्योदय होने के समान है।यदि दीख जाय कहीं तो पूर्व निर्दिष्ट विधि से आश्लेषा नक्षत्र में घर लाकर विधिवत स्थापन-पूजनोपरान्त धारण करना चाहिए।यह एक अद्भुत सुरक्षाकवच का काम करता है।किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का इस कवच पर प्रभाव नहीं प़ड़ता।

                    -----()()()()---- 

Comments