वास्तु-ज्योतिषःशिक्षा और समाधान - एपीसोड 48

         

प्रिय बन्धुओं, सप्रेम नमन।



जैसा कि आपको विदित है कि पुण्यार्ककृति ब्लॉग पर पिछले 43 खंडों में पुण्यार्कमगदीपिका की पोस्टिग की गयी। इसके साथ ही शाकद्वीपीय ब्राह्मणों पर आधारित ये लधुशोध का प्रकाशन कार्य सम्पन्न हुआ। फिलहाल जबतक कोई नया आलेख या पुस्तिका तैयार नहीं हो जाती तब तक ब्लॉग पर सीधे प्रकाशन का कार्य स्थगित ही रहेगा। अतः इस बीच आपको नियमित रुप से यूट्यूब चैनल पुण्यार्ककृति की गतिविधियों की सूचना ही शेयर करता रहूंगा।

जैसा कि आपको ज्ञात है यूट्यूब चैनल पर वास्तुज्योतिष शिक्षा और समाधान व्याख्यान- माला का प्रसंग जारी है। इसका मूल आधार है-- पुण्यार्कवास्तुमंजूषा नामक मेरा वृहद् शोधग्रन्थ,जिसका प्रकाशन इस ब्लॉग पर काफी पहले ही आप देख चुके हैं।  निकट भविष्य में चौखम्बा संस्कृत भवन, वाराणसी के सौजन्य से ये शोध-ग्रन्थ पुस्तकाकार रुप में भी आपके हाथों में हो सकता है।

आशा है आप मेरे साथ यानी मेरे ब्लॉग- पुण्यार्ककृति के साथ इसी भांति भविष्य में भी सम्बन्ध बनाये रखेंगे।

धन्यवाद।

Comments