आवश्यक सूचना

प्रिय बन्धुओं !

      पुण्यार्कवास्तुमंजूषा के प्रकाशन सम्बन्धी

     जैसा कि इस ब्लॉग के पाठकबन्धु अवगत हैं- प्रकाशन से पूर्व में ही ये सम्पूर्ण शोधग्रन्थ यहां पोस्ट किया जा चुका है ।
      
     सुदीर्घ प्रतीक्षोपरान्त चौखम्बा संस्कृत भवन, वाराणसी से प्रकाशित मेरा ये शोधग्रन्थ - पुण्यार्कवास्तुमंजूषा  मुझे हस्तगत हुआ ।
18 से.मी. x 25 से.मी. आकार में बाउण्ड फॉर्म में 520 +16 पेज (रंगीन चित्रावली) युक्त कुल 536 पृष्ठों का ये पुस्तक है, जिसका मूल्य प्रकाशक ने 1000रु.(एक हजार) रखा है ।


   बीच के पन्नों पर भी यथास्थान सैकड़ों सादे चित्र भी दिये गये हैं, जिससे विषय वस्तु को समझना आसान होगा ।

    पुस्तक में वास्तुशान्ति और गृहप्रवेश तथा शिलान्यास की पूरी पद्धति भी संलग्न है ।

   इस प्रकार वास्तु सलाहकार ही नहीं, कर्मकाण्डियों के लिए भी ये पुस्तक उपयोगी है , साथ ही विद्यार्थियों के लिए भी उतना ही उपयोगी है ।

      ब्लॉग पर पोस्ट करने के बाद से बहुत से बन्धुओं का लागातार संदेश आते रहा है इसके लिए । 
   अतः इच्छुक बन्धु पुस्तक प्राप्ति हेतु अब चाहें तो प्रकाशक से अथवा सीधे मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं- इस आई डी पर-  
guruji.vastu@gmail.com
अथवा कॉल करें- +918986286163 पर

धन्यवाद ।


   बड़े शहरों में रहने वाले बन्धु सीधे चौखम्बा की दुकान से पुस्तक उपलब्ध कर सकते हैं, जिससे उन्हें डाकखर्च की बचत होगी । 
  
 
धन्यवाद ।





Comments